न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
सुल्तानपुर।सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर अन्तर्गत मेडिकल कॉलेज के महिला चिकित्सालय में बुधवार 29 नम्बर की रात्रि को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कटघरा निवासी अम्बालिका वर्मा की चिकित्सीय लापरवाही के कारण हुई मौत को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को पत्र लिखा है।मेनका गांधी ने पत्र के माध्यम से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को अवगत कराया है कि प्रसूता अम्बालिका वर्मा
पति सुनील वर्मा की प्रसूता के रुप में इलाज हेतु महिला चिकित्सालय गई थी।वहा समय से उपचार नहीं प्राप्त होने के कारण प्रसूता की दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मृत्यु हो गई।सांसद मेनका गांधी ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक
को पत्र लिखकर अवगत कराया कि उक्त घटना चिकत्सीय लापरवाही के कारण घटित हुई है।उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी बताया है कि महिला चिकित्सालय में पहले भी कई लापरवाही बरतने की शिकायतें सोशल मीडिया के माध्यम सामने आती रही है।उन्होंने डिप्टी सीएम से लापरवाही की घटना की उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।सांसद मेनका को उपरोक्त घटना की जानकारी प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने दी है।सांसद ने पीड़िता के परिजनों से फोन पर वार्ता कर सांत्वना दी, ढाढस बंधाया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने के लिए आश्वस्त किया।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने
बताया कि सांसद मेनका गांधी ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ सलिल श्रीवास्तव से फोन पर वार्ता कर घटना की विस्तृत जानकारी ली और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।वही सांसद मेनका गांधी ने डिप्टी सीएम को लिखे पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी को भी इस आशय के साथ प्रेषित की है कि वह भी अपने स्तर पर यथोचित कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
ब्यूरो रिपोर्ट