न्यूज 21 भारत प्रयागराज
आज दिनांक 7 दिसंबर 2023 को विधानसभा करछना के जोन पूर्वी के इंद्रकाली पटेल जूनियर हाई स्कूल में अपना दल (एस) जनपद यमुनापार इकाई की मासिक बैठक हुई संपन्न । जिसकी अध्यक्षता शिव प्रसाद पटेल , मुख्य अतिथि मा0 राष्ट्रीय सचिव राजेश पटेल बुलबुल , अति विशिष्ट अतिथि पंकज पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष छात्र मंच, विशिष्ट अतिथि लाल शास्त्री पटेल जिला उपाध्यक्ष, संचालन दिनेश पटेल जिला महासचिव।
बैठक में मुख्य रूप से 2024 के चुनाव में संगठन तैयार करने हेतु बूथ गठन करने पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि राजेश पटेल ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन एवं कैडर पर चलने के आवश्यक दिशानिर्देश दिए। साथ में अभी हाल में हुए तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार बनने की खुशी जाहिर किया गया।
उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष सांस्कृतिक मंच शिवबलाक कोल , जिला मीडिया प्रभारी सम्राट राहुल मौर्य , श्री मानिक चंद्र पटेल वरिष्ठ कार्यकर्ता, जिला सचिव युवा मंच महेंद्र कुमार सिंह पटेल, अरविंद सिंह पटेल जिला सचिव, विधानसभा अध्यक्ष मेजा महेंद्र पटेल, डा संतोष पटेल विधानसभा अध्यक्ष युवा मंच, शुभम पटेल , युवा नेता अजीत सिंह पटेल , राम गोपाल जैसल जोन सचिव, विवेक पटेल छात्र नेता, विशाल निषाद , राजू मौर्य समाजसेवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत