न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
कोशिश है सुल्तानपुर यूपी का सबसे सुन्दर शहर बने मेनका गांधी।
मेनका ने 201 वर-वधू को दिया आशीर्वाद, कहा फूलो-फलो खुश रहो।
सांसद मेनका ने की मुख्यमंत्री की सराहना, बोली सामूहिक विवाह का रिवाज गरीबों के लिए वरदान ।
सुल्तानपुर।पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के तीसरे व अन्तिम दिन जिलेवासियों को टेढुई से गोलाघाट तक फोर लेन सड़क की सौगात दी।वही जिला पंचायत परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर 201वर-वधू को आशीर्वाद दिया।सांसद श्रीमती गांधी ने टेढुई तिराहा पर 2•71 किमी• लंबी एवं 67•39 करोड़ की लागत से बनने वाली फोरलेन व सांसद निधि से बनने वाली 43 सड़कों के शिलापट का बटन दबाकर शिलान्यास किया।यहा पर संबोधित करते हुए सांसद ने कहा सड़के विकास का आईना होती है।
उन्होंने कहा हमारा सुल्तानपुर यूपी का सबसे सुन्दर शहर बने लगातार प्रयास कर रही हूं।पर्यावरण प्रेमी सांसद मेनका संजय गांधी ने पीडब्लूडी के इंजिनियर्स को इमली आदि पुराने पेड़ो को बिना काटे फोरलेन सड़क बनाने की हिदायत दी।उन्होंने मंच से सड़क के सहयोग के लिए विधायक विनोद सिंह की सराहना की।उन्होंने एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह का भी आभार जताया।
इसके बाद जिला पंचायत परिसर में हो रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के साथ 201वर-वधू को फूलों फलो और खुश रहने का आशीर्वाद दिया।यहां अपने संबोधन में वर पक्ष को इंगित करते हुए कहा हम सब मंच पर बैठे लोग लड़की की तरफ से है।आप सब बहू को बहुत प्यार व इज्जत के साथ हमेशा रखना।औरत खुश रहती है तो पूरा घर लक्ष्मी के साथ भर जाता है।उन्होंने वधू को भी हिदायत दी की अपनी सास सहित पूरे परिवार को अपनी सेवा से खुश रखना।उन्होंने कहा मैने 30 साल पहले पीलीभीत में 1000 लोंगो की शादी कराई थी।मैं मुख्यमंत्री की आभारी हूं कि उन्होंने प्रदेश में सामूहिक विवाह के रिवाज की शुरुआत की है।यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।मैं चाहती हूं जब भी आऊ हर बार ऐसा ही करूं।बुधवार को जिला पंचायत परिसर में 198 हिन्दू तथा 3 मुस्लिम जोड़ों का विधि- विधान से विवाह संपन्न हुआ।यहां एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक विनोद सिंह, सीडीओ अंकुर कौशिक आदि मौजूद रहे। सांसद ने जनता दरबार में सैकड़ों फरियादियों की समस्या के समाधान के साथ जिले व उत्तर प्रदेश के पीआरडी जवानों की समस्या के समाधान के लिए लखनऊ में पीआरडी के ज्वाइंट डायरेक्टर अशोक कुमार कनौजिया से वार्ता की।उन्होंने सांसद को 1महीने में समाधान कराने का भरोसा दिया। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका गांधी अपराह्न 2:15 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस- वें से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गई।सांसद के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.एम.पी. सिंह,डाॅ सीताशरण त्रिपाठी, प्रतिनिधि रणजीत कुमार,आनन्द द्विवेदी, आलोक आर्या,ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह,प्रात्येश सिंह बंटी,चन्दर प्रताप सिंह,योगेन्द्र प्रताप सिंह,काली सहाय पाठक,फतेह बहादुर सिंह,मनोज श्रीवास्तव,आकाश जायसवाल,राम अभिलाष सिंह, इन्द्रदेव मिश्रा,संतोष दूबे,सुनील विश्वकर्मा, अनुज प्रताप सिंह, आशीष मिश्र,प्रशांत द्विवेदी,प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।