न्यूज 21 भारत सोनभद्र
एकदिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ।सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ की बैठक ।राहुल गांधी द्वारा संसद में बेरोजगारों द्वारा प्रदर्शन के प्रश्न पर कहा पहले राहुल गांधी यह बताये ,झारखंड में कांग्रेस पार्टी के सांसद के यहाँ जो 354 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ है,राहुल गांधी और उनका गैंग बताये की उनका एटीएम कैसा चलता है।
संसद में हुई घटना की जांच चल रही है लेकिन 2024 से पहले जो हताश निराश घमंडिया गठबंधन की साजिश को जनता खूब समझती है।
कांग्रेस द्वारा यूपी जोड़ो गठबंधन पर कहा कि यूपी जुड़ा हुआ है,उनको जोड़ने की जरूरत नहीं है।उनका एक सांसद और दो विधायक है यूपी में।
तीनों राज्यों में से किसी में भी महिला मुख्यमंत्री ना बनाने पर कांग्रेस के सवाल पर कहा कि तीन राज्यों में हमारी सरकार है, कांग्रेस हमारे सलाहकार नहीं है ।
संसद में कुछ लड़कों द्वारा जो घटना की गई है उसकी जांच हो रही है,लड़के सामान्य परिवार के हैं,लेकिन हवाई जहाज से यात्रा के सबूत है यह सामान्य नही है ,जांच होने दीजिए।