July 9, 2025 6:16 pm

Login/Sign Up

डेढ़ दर्जन वारदातों में शामिल दो अंतर्जनपदीय अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज 21 भारत सुल्तानपुर

04 चोरी की भैस मय पिकप मय अवैध तमंचा के साथ कुड़वार पुलिस ने पकड़ा

सुल्तानपुर-थाना कुड़वार थानाध्यक्ष गौरीशंकर पाल के नेतृत्व में दो नफर अभि0गण 1. इशराइल उर्फ बाबे पुत्र केतार निवासी ग्राम नन्दरौली थाना बीकापुर जनपद अयोध्या 2. राम सजीवन उर्फ चिरैया उर्फ पण्डित पुत्र रामऔतार ग्राम चिरैया थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी हाल पता ग्राम ठाकुर पुरवा थाना मसौली जनपद बाराबंकी को मय चोरी की भैस मय पिकप मय अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थानास्थानीय पर मु0अ0सं0 431/23 धारा 411/413 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 432/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 27.12.2023 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार के निरीक्षक श्री यदुवीर सिंह मय हमराह हे0का0 विकास त्रिपाठी, का0 राहुल सिंह, का0 पवन यादव द्वारा दो नफर अभि0गण 1. इशराइल उर्फ बाबे पुत्र केतार निवासी ग्राम नन्दरौली थाना बीकापुर जनपद अयोध्या 2. राम सजीवन उर्फ चिरैया उर्फ पण्डित पुत्र रामऔतार ग्राम चिरैया थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी हाल पता ग्राम ठाकुर पुरवा थाना मसौली जनपद बाराबंकी को उत्तरदहा मोड़ थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के पास से मय चोरी की भैस मय पिकप मय अवैध तमंचा के साथ समय करीब 22.20 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थानास्थानीय पर मु0अ0सं0 431/23 धारा 411/413 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 432/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभि0गण से दौराने पूछताछ यह भी ज्ञात हुआ कि करीब दो माह पूर्व थाना क्षेत्र कुड़वार जनपद सुलतानपुर से एक भैस चोरी की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 357/23 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है । अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आपराधिक इतिहास ……. अभि0 इशराइल उर्फ बाबे पुत्र केतार निवासी ग्राम नन्दरौली थाना बीकापुर जनपद अयोध्या का आपराधिक इतिहास – 1. मु0अ0सं0 57/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या 2. मु0अ0सं0 205/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या 3. मु0अ0सं0 206/19 धारा 459 भा0द0वि0 थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या 4. मु0अ0सं0 490/19 धारा 380/457 भा0द0वि0 थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या 5. मु0अ0सं0 190/20 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या 6. मु0अ0सं0 532/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या 7. मु0अ0सं0 239/21 धारा 307/379/411 भा0द0वि0 थाना कैंट जनपद अयोध्या 8. मु0अ0सं0 28/22 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कैंट जनपद अयोध्या 9. मु0अ0सं0 73/22 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या 10. मु0अ0सं0 74/22 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या 11. मु0अ0सं0 03/23 धारा 379/413 भा0द0वि0 थाना तारून जनपद अयोध्या 12. मु0अ0सं0 39/23 धारा 379/413 भा0द0वि0 थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या 13. मु0अ0सं0 130/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या ।

इबरार अहमद की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें