न्यूज 21 भारत अमेठी
अमेठी :प्रदेश में व्याप्त जंगलराज के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज 10 जनवरी बुधवार 2024 को अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों द्वारा महामहिम राज्यपाल को सबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा पाण्डेय को सौपा ज्ञापन –
महामहिम राज्यपाल जी, उत्तर प्रदेश,राजभवन,लखनऊ
महामहिम जी,
आपके सादर संज्ञान में लाना है कि आज पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है। अपराधी बेखौप होकर दिन-प्रतिदिन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।
वर्ष 2023 की एन०सी०आर०बी० रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश महिलाओं के प्रति अपराधों के मामलों में पहले स्थान पर है। इसी रिपोर्ट के अनुसार भारत में होने वाले अपराधों में 15 प्रतिशत अपराध उत्तर प्रदेश में होते हैं।
महामहिम जी हालात कितने बदत्तर हो गये हैं इसे इससे ही समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिनांक 02 नवम्बर, 2023 को आई. आई.टी. बी.एच.यू. की छात्रा की तीन भाजपा के युवाओं द्वारा बेखौफ होकर जबरन गनप्वाइंट पर नग्न वीडियो बनायी गयी और उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
महामहिम जी दिनांक 05 नवम्बर, 2023 को सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं 08 नवम्बर, 2023 को पीड़िता द्वारा भी उनकी पहचान कर लेने और आरोपियों की पुष्टि होने के बावजूद भाजपा द्वारा उन्हें बचाने की नीयत से मध्य प्रदेश चुनाव में भेज दिया गया।
महामहिम जी आरोपियों की पहचान होने के बाद भी उनको गिरफ्तार करने में दो महीने क्यों लग गये, इस पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है कि क्या 5 राज्यों में चुनाव के कारण भाजपा आरोपियों को बचा रही थी? अगर छात्रों और माननीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी का इस मामले पर दबाव नहीं होता तो शायद ही आरोपी पकड़े जाते।
महामहिम जी यह स्पष्ट रूप से संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है और दुर्भाग्य तो यह है कि यह घटना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की है और इस घटना को अंजाम देने वाले भारतीय जनता पार्टी के ही पदाधिकारी रहे हैं।
महामहिम जी उपरोक्त तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए हम कांग्रेसजन आपसे मांग करते हैं कि-
1. उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाये।
2. वाराणसी की बेटियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इस घटना के लिए देश की बेटियों से माफी मांगे।
3. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय द्वारा घटना में भाजपा से सम्बन्धित लोग शामिल हैं कहने पर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है। माननीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का यह कथन बाद में सच साबित हुआ, अतः उनके ऊपर दर्ज मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाये।
ज्ञापन सौपने वालों में प्रदेश महासचिव योगेंद्र मिश्र,जिला महासचिव/मीडिया प्रभारी अनिल सिंह,रामसजीवन दुवे, देवेंद्र सिंह,रामबरन कश्यप,नरेंद्र मिश्र राम प्रसाद गुप्ता,वीरेंद्रमिश्र,अशोकशुक्ला, धर्मेंद्र शुक्ला,कुलवंत सिंह,शवीना,राजू ओझा सौरभ मिश्र,अकबर अंसारी, शुभम सिंह युका,पंकजमिश्र,मौजूद रहे।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत