न्यूज 21भारत अमेठी
अपने तीन दिवसीय दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित व विकासशील देश को प्रगति की ओर बढ़ता देखा जा रहा है।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है, जो कि हमारे देश के लिए गौरव की बात है इसी तरह से आज जन सांवद यात्रा के दौरान यह बात बताई केंद्रीय मंत्री ने ।
स्मृति ईरानी ने आगे कहा हम भारत के नागरिकों में इस बात को लेकर काफी उत्साह है कि आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है और उसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना सुनिश्चित किया गया है ।
जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हम अमेठी वासियों को बहुत ही जल्द अयोध्या में बसों से श्री राम के दर्शन कराएंगे ।
वही इस दौरान केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने बताया कि विकासशील संवाद यात्रा के दौरान अमेठी की जनता आशा भरी निगाहों से राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साहित हो रही है । जो कार्य पिछले कई सौ सालों से नहीं हो पाया था वही कार्य आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से हो पाया है ।जिसको लेकर अमेठी की जनता ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष में इसको लेकर काफी उत्साह है ।
और 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दिन हम लोग अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर दीपावली के रूप में मनाएंगे क्योंकि भगवान श्री राम के अयोध्या वापस से ही दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया जाता है ऐसे में 22 जनवरी को श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा इस बात का गवाह है कि हम एक बार फिर दीप प्रज्वलित कर दीप उत्सव मनाएं ।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट