न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
सुलतानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत, ग्राम पंचायत भवानीपुर में सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य, बद्रीनाथ यादव, रामबरन वर्मा व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हौसला प्रसाद पांडे नें संयुक्त रूप से किया। उक्त सभी लोगों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पशु चिकित्सा अधिकारी बल्दीराय डॉक्टर राहुल गुप्ता ने पशु बीमा के बारे में, बीमारी के बारे में एवं जानवर के रख-रखाव के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। तथा पशुधन प्रसार अधिकारी सुशील यादव के द्वारा खुर-पका, मुंह-पका आदि तमाम घातक बीमारियों के विषय में टीका लगवाने के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेज बहादुर यादव ने बताया कि सरकार पशुपालकों के लिए पशु से संबंधित तमाम योजनाएं चल रही है। मुर्गी,बकरी,भैंस,सूअर के साथ-साथ गौशाला के लिए योजना है। दुधारू पशुओं की देख रेख की जरूरत है। पशुओं की खान-पान के साथ-साथ उनमें पनपने वाली बीमारियों के लक्षण की पहचान करें। मेले में आए हुए समस्त ग्रामीणों का आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन कर पशु की बीमारी से संबंधित दवा वितरण किया गया। इस दौरान, बालकिशन,रजत, अजय श्रीवास्तव, छोटे लाल यादव,हंसराज यादव, मनीराम, विनोद,विशाल सिंह, राकेश दुबे की साथ-साथ तमाम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
इबरार अहमद की रिपोर्ट