न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
थाना शिवगढ़ के गांव खलीलपुर जनपद सुल्तानपुर की निवासिनी आशा कुमारी पुत्री स्व बाबूलाल का विवाह 4 वर्ष पूर्व कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर के गांव इस्लामगज निवासी शुभम् ऊर्फ भीम पुत्र राम मिलन के साथ हिंदू रीत रिवाज के अनुसार हुआ था।शुभम् शादी के बाद से आए दिन आशा कुमारी को परेशान करता रहता था और उसे खर्च भी नहीं देता था इस पर आशा कुमारी ने महिला थाने सुल्तानपुर में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी इस मामले को महिला थाना अध्यक्ष निशा शुक्ल संज्ञान लेती हुई महिला थाने पर दोनों पक्ष को बुलाया आपस में बातचीत कराकर समझौता के माध्यम से आशा कुमारी को पति शुभम् के घर भेजने को खुशीपूर्वक राजी किया और शुभम् को थाना अध्यक्ष निशा शुक्ल द्वारा यह हिदायत दी गई की किसी प्रकार से भविष्य में आशा को मार पिटेगा नही न ही किसी तरह से परेशान ही करेगा और माता के साथ-साथ पत्नी को भी पैसे खर्च देगा और आशा को भी यह हिदायत दी गई की पति व सास ससुर की सेवा करेगी और कहा भी करेगी लिखित समझौते के माध्यम से पति पत्नी दोनों एक साथ रहने को राजी हुए खुशी-खुशी ससुराल आशा गई इस मौके पर महिला पीएलवी रागिनी मौर्य, उपनिरीक्षक कंचन,दिवान मीना रावत आदि लोग मौजूद रही।
इबरार अहमद की रिपोर्ट