न्यूज 21 भारत सुल्तानपुर
प्रयाग अयोध्या राजमार्ग के रास्ते अयोध्या जा रहे श्रद्धालु रोके गए जमोली बार्डर और कूरेभार में। अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए सुल्तानपुर जिला प्रशासन ने रोका श्रद्धालुओं का काफिला। कूरेभार क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल, लगी पुलिस बैरीकेडिंग। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों से उन्हें अस्थाई ठहराव स्थल पहुंचने की शुरू हुई कसरत। एसडीएम सदर समेत कई प्रशासनिक अफसर राजमार्ग पर मुस्तैद। एडीएम प्रशासन पंकज सिंह बोले, रोडवेज बसों को लगाकर श्रद्धालु भेजे जा रहे यात्री ठहराव स्थल। जहां पर भोजन, रहने और श्रद्धालुओं के बाबत किए गए समुचित प्रबंध।
ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत