July 7, 2025 1:35 pm

Login/Sign Up

प्रयागराज से अयोध्या जा रही बसों को रोका गया

न्यूज 21 भारत सुल्तानपुर

प्रयाग अयोध्या राजमार्ग के रास्ते अयोध्या जा रहे श्रद्धालु रोके गए जमोली बार्डर और कूरेभार में। अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए सुल्तानपुर जिला प्रशासन ने रोका श्रद्धालुओं का काफिला। कूरेभार क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल, लगी पुलिस बैरीकेडिंग। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों से उन्हें अस्थाई ठहराव स्थल पहुंचने की शुरू हुई कसरत। एसडीएम सदर समेत कई प्रशासनिक अफसर राजमार्ग पर मुस्तैद। एडीएम प्रशासन पंकज सिंह बोले, रोडवेज बसों को लगाकर श्रद्धालु भेजे जा रहे यात्री ठहराव स्थल। जहां पर भोजन, रहने और श्रद्धालुओं के बाबत किए गए समुचित प्रबंध।

ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें