April 11, 2025 2:02 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

स्वास्थ्य विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस व कार्यशाला का किया गया आयोजन।

न्यूज 21भारत अमेठी 

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

अमेठी जनपद में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आयोजित की गयी जागरूकता रैली को मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम-1994 के तहत रैली का आयोजन डिजिटल जेनरेशन-अवर जेनरेशन की थीम पर किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अंशुमान सिंह, उप नोडल अधिकारी पी0सी0पी0एन0डी0टी0, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, डी0पी0सी0 आयुष्मान भारत, आशा एवं इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा आम जनमानस को कन्या भ्रूण हत्या को रोकने एवं लिंगानुपात में कमी लाने के उद्देश्य से जागरूक करने से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी। इस दौरान जागरूकता रैली के समापन के उपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं की शिक्षा, सर्वांगीण विकास एवं सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों, कन्या भ्रूण हत्या को रोकने हेतु जागरूकता, मुखबिर योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना सहित समस्त महिला सशक्तीकरण योजनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।

करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें