न्यूज 21भारत प्रतापगढ़
चुनाव में ईवीएम मशीन हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन।
प्रतापगढ़। चुनाव में ईवीएम मशीन हटाने की मांग को लेकर समाजवादी अधिवक्ता सभा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, वैलेट पेपर से वोटिंग करवाने की लगाई गुहार। अधिवक्ता सभा ने कहां हमारी मांग जायज हैं सरकार को इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अधिवक्ताओं ने कहां भारत में पहली बार 1982 में एक प्रयोग के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सत्यता पर पहले भी कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं। अक्सर देखा गया है कि राजनीतिक दल चुनाव हमेशा ईवीएम को लेकर मुद्दा उठाते रहें हैं।
लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में चुनाव से पहले मुद्दे को उठाना एक बड़ा संकेत दिख रहा हैं।अधिवक्ताओं ने बताया कि इसके पूर्व में लालकृष्ण आडवाणी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब आयोग ईवीएम की सुरक्षा की गारंटी नहीं लेता है, तो देश में इस माध्यम से चुनाव कराने का कोई मतलब ही नहीं बनता।यही नहीं भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने तो बाकायदा ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से लोकतंत्र को खतरे’ पर एक किताब तक लिख डाली थी। भाजपा ने उस दौरान पूरे देश में ईवीएम से धोखाधड़ी को लेकर प्रचार भी किया था।समाजवादी पार्टी ने उठाई ई.वी.एम हटाने की मांग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश तथा पार्टी के आह्वावन पर समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में पार्टी तथा संगठन के पदाधिकरियों और पार्टी के सैकड़ो सदस्यो ने ई.वी.एम से चुनाव ना कराये जाने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा तथा मांग की गई की देश की जनता का भरोसा ई.वी.एम. से उठ चुका है लोकतंत्र की रक्षा तथा जनता का विश्वास लोकतंत्रपर बनाए रखने के लिए वैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए तथा ई. वी.एम पर रोक लगाई जाए ।
विनीत यादव की रिपोर्ट