July 7, 2025 9:22 pm

Login/Sign Up

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर बैठक हुई आयोजित।

न्यूज 21भारत अमेठी

10 से 28 फरवरी 2024 तक चलाया जाएगा अभियान।

अमेठी ।मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में फाइलेरिया मुक्ति अभियान राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि शासन द्वारा 10 से 28 फरवरी 2024 तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं इसके अंतर्गत जिला, ब्लाक, गांव, समुदाय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए जन समुदाय को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जानी है। उन्होंने बताया कि इस हेतु जनपद में 2216041 लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए जनपद में 1783 टीमें लगाई गई है। अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं जिसमें बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को जागरूक करते हुए विद्यालय में ही फाइलेरिया रोग की औषधि टेबलेट एल्बेंडाजोल का सेवन कराना एवं निबंध प्रतियोगिता एवं पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन कराना, जनपद के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के प्रत्येक कक्षा के अभिभावक एवं अध्यापक के व्हाट्सएप ग्रुप में फाइलेरिया से बचाव हेतु वीडियो एवं संदेश को साझा करना, पंचायती राज विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम प्रधान एवं एमडीए/एनडीडी कार्यक्रम का उद्घाटन आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मी के सामने दवा खाकर करेंगे अभियान की तारीख सभी ग्राम वासियों को खुली बैठक करके डुगडुगी पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा बताएं एवं दीवार पर वॉल पेंटिंग कराएंगे, बाल विकास पुष्टाहार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रचार प्रसार, सर्वे तथा एडमिनिस्ट्रेशन में सहयोग, जागरूकता बैठकों का आयोजन कराना एवं अपने क्षेत्र वासियों के व्हाट्सएप ग्रुप में फाइलेरिया से बचाव हेतु वीडियो एवं संदेश को साझा करना, स्कूल ना जाने वाले बच्चों की जानकारी आशा से प्राप्त कर लाभार्थियों को आंगनवाड़ी केंद्र पर बुलाकर दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करेंगे, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रत्येक कोटेदार फाइलेरिया से संबंधित पोस्टर एवं बैनर अपने गांव की आशा/आंगनवाड़ी/ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर से प्राप्त कर अपनी दुकान के नोटिस बोर्ड पर एमडीए/एनडीडी की तारीख लिखेंगे, नगर विकास विभाग द्वारा कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में फाइलेरिया से संबंधित ऑडियो मैसेज को चलाया जाएगा। बैठक में सीडीओ ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करते हुए शासन के निर्देशों का अनुपालन कराने एवं अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, समस्त एसीएमओ सहित समस्त एमओआईसी एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।

करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें