न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ (प्रयागराज) मंगलवार रात्रि लगभग समय 8बजे होलागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जीतपुर दयाल में एक विवाहिता ने अपने ही घर के अंदर दरवाजे की कुंडी बंद करके फांसी लगाकर की आत्महत्या मृतका सपना पत्नी शेष नारायण भट्ट उम्र 30 वर्ष ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली जानकारी के मुताबिक मृतका सपना की शादी 1 मई 2015 को शेष नारायण पुत्र अनिल कुमार निवासी जीतपुर दयाल थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज के साथ हुई थी मृतका का पति शेष नारायण माघ मेले में पंडिताई का कार्य करने गया हुआ था जिसकी सूचना मिलते ही अपने घर आया। घटना की जानकारी परिजनों द्वारा होलागढ़ थानाध्यक्ष सविन तोमर को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष होलागढ़ मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है होलागढ पुलिस द्वारा दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
राकेश यादव की रिपोर्ट