न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी। तेज गर्मी में अचानक हाई टेंशन बिजली का तार टूटने से आग लग गई ।जिससे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए अग्निशमन केंद्र पर फोन लगाते रहे लेकिन किसी भी ग्रामीण का फोन नहीं लगा। अंततः ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
अमेठी जनपद ब्लाक भादर के मीरगंज सोनारी गांव निवासी गंगा प्रसाद का अग्रेसर नारायणपुर गांव स्थित गेहूं की फसल में हाई टेंशन बिजली का तार टूट कर गिरने से मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे अचानक आग लग गई। जिससे एक बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग के विकराल रूप को देखकर ग्रामीणों ने उसे बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । अंततः आग बुझाने में सफलता मिली । आग बुझने से अगल बगल के किसानों ने राहत की सांस ली। आग लगने के दौरान लोगों ने बताया कि वह अग्निशमन केंद्र पर लगातार संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे।लेकिन किसी भी ग्रामीण का अग्निशमन केंद्र से समन्वय स्थापित नहीं हो सका।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट