न्यूज़ 21भारत अमेठी
आज दिनांक 29 -4 -2024 को अपना दल (एस )जनपद अमेठी के संपूर्ण जिले के पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी स्मृति जुबिन ईरानी के नामांकन में जोर-शोर से सहभागिता किया। उसके उपरांत जिला अध्यक्ष भोला प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में जिले के समस्त पदाधिकारीयो ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर विधानसभा अध्यक्ष अमेठी शिवम तिवारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण पद से मुक्त किया गया, एवं उस पद पर कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष करूणा शंकर पटेल को सर्वसम्मत से अनुमोदन किया गया।
उपस्थित पदाधिकारीयों ने एनडीए प्रत्याशी को भारी से भारी बहुमत से जीताने का संकल्प लिया। तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही की समाप्ति की घोषणा की गई इस मौके पर ब्रह्म सिंह जिला उपाध्यक्ष ,सुरेश पटेल जिला अध्यक्ष विधि मंच, अनिल सिंह जिला अध्यक्ष शिक्षक मंच ,जितेंद्र मिश्रा जिला अध्यक्ष भौतिक मंच ,मोतीलाल शास्त्री जिला उपाध्यक्ष ,संजय सिंह विधानसभा अध्यक्ष जगदीशपुर, अशोक मिश्रा जिला सचिव , ज्ञानेंद्र पटेल जिला सचिव आदि सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।
ब्यूरो रिपोर्ट अमेठी