न्यूज़ 21भारत अमेठी
अमेठी उत्तर प्रदेश की अमेठी में पांचवें चरण में मतदान होना है, जिसके लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। आज उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में अमेठी में दो चुनावी जनसभा कर, भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील किया।और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी ही नहीं तय कर पा रही थी, इन लोगों की गाड़ी डीरेल हो गई है। अब इनका कोई मतलब नही है। अमेठी की जनता मान रही है कि स्मृति ईरानी जी ने यहाँ पर जबरदस्त विकास कार्य कराए है। दीदी स्मृति ईरानी को फिर से जनता ने जिताने का मन बना लिया है। यह लोग कहीं पर टिकते नहीं है।
वहीं मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा सभी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी स्मृति ईरानी जी प्रचंड बहुमत के साथ जीत रही हैं।मोदी जी की कल्याणकारी योजनाओं ने लोगों का दिल जीता है।दीदी यहां पर लगातार काम करती रही है। लोगों का भरोसा बढ़ रहा है पिछली बार से अधिक मतों से प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही हैं।जिस ढंग से स्मृति मिलती है धर्म संप्रदाय सर्व समाज के लोगों का मानना है स्मृति ईरानी जी एकतरफा वोट पाएंगी प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगी।
प्रियंका की गाड़ी हुई डीरेल
वहीं प्रियंका गांधी के सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा इनका कोई मतलब नहीं है इनकी गाड़ी डिरेल्ड हो चुकी है पूरी पंचायत हो गई उसके बाद भी नहीं तय कर पाए कि कौन लड़ेगा उसके बाद जल्दी-जल्दी नॉमिनेशन हुआ उनके अंदर गंभीरता नहीं है आप सोचिए यह कोई राज पाठ है नहीं। पिता छोड़ेंगे बेटा राजा बन जाएगा यह लोकतंत्र है बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने तय किया है जिसको लोग आशीर्वाद देंगे वही उनका नेतृत्व करेगा। देश में कानून बनाने का काम करेगा जबकि यह लोग अमेठी और रायबरेली को अपनी जागीर समझते हैं।अमेठी और रायबरेली इस समय प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी भाजपा और कांग्रेस की जमानत जप्त होगी।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट