April 4, 2025 6:48 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अमेठी से हमारा कोई राजनैतिक रिश्ता नहीं , हमारा सेवा का रिश्ता है- के एल शर्मा

न्यूज 21भारत अमेठी 

कांग्रेस पार्टी के अमेठी लोकसभा उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने आज रविवार को गौरीगंज, तिलोई और जगदीशपुर विधानसभा के क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया, जनसंपर्क के दौरान किशोरी लाल शर्मा ने कहा की अमेठी का जो पहले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर गौरव और सम्मान था वही दोबारा दिलाएंगे, अमेठी से हमारा कोई राजनैतिक रिश्ता नहीं है, हमारा सेवा का रिश्ता है और वही बदस्तूर जारी रहेगा ।
अमेठी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी के. एल. शर्मा ने गौरीगंज के मिश्रौली, कासिमपुर (बहादुर पुर) सेमरौता (तिलोई), कुकहा रामपुर जनसंपर्क किया, और सभा की,
किशोरी लाल शर्मा का सिंहपुर ब्लॉक के इन्हौना में स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और अमेठी लोकसभा से किशोरी लाल शर्मा जी को रिकार्ड मतों से जिताने का भरोसा दिया, ब्लॉक बाजार शुक्ल के ऊंचगांव में जनसभा संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी के. एल. शर्मा ने कहा कि आपके बीच में आज प्रत्याशी बन कर आया हूं पिछले 40 वर्षों से हमेशा आपके सुख दुख में शामिल रहा हूं , जिस सड़क , गली में भी जाता हूं वहां पर हमारे आपके अपने राजीव गांधी की यादें ताजा हो जाती हैं , राजीव जी के साथ मुझे अमेठी की सेवा का मौका मिला जो अनवरत आज भी जारी है, हमारी सरकार ने हमेशा अमेठी को सबसे ऊपर प्राथमिकता में रखा हमने हर एक संस्थान अमेठी में खोला और लगातार आगे भी कोशिश जारी रखी , क्योंकि अमेठी से हमारा आपका सबसे परिवार का रिश्ता है ,किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि बहुत से लोग अमेठी चुनाव लड़ने आए सिर्फ इसलिए कि वह अमेठी से लड़कर प्रसिद्धि पा जाएं , पहचान पा जाएं,लेकिन उन लोगो ने अमेठी के लिए कोई काम नही सोचा, क्योंकि उन्होंने अमेठी को परिवार नही माना, जैसे गांधी परिवार ने उन्होंने अमेठी को हमेशा अपना परिवार समझा, अमेठी के लोगों ने भी हमेशा गांधी परिवार को वह सम्मान दिया।

किशोरी लाल शर्मा ने ऊंचगांव के बाद पाली, जैनबगंज, साथिन, देवकली, थौरी, कोछीत, नारा, अढनपुर, गाजनपुर, दुवरिया, दादरा , पूरब बिसारा चौराहा में भी जनसंपर्क किया
जनसभा के दौरान के. एल. शर्मा ने कहा कि अमेठी ने आदर्शवादी राजनीतिज्ञ दिए लेकिन पिछले पांच साल में जनता को प्रताड़ित और अपमानित किया गया।

अमेठी की जनता ने स्व.राजा रुद्र प्रताप सिंह,स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक गुरु प्रसाद सिंह,गिरिराज सिंह,रामसेवक धोबी,हाजी वसीम, स्वतंत्रता सेनानी बाबू बैजनाथ सिंह, नूर मुहम्मद,शिवबालक पासी, राजपति देवी,यमुना मिश्रा,जैसे नेता पैदा किए जिन्होंने दिलों को जोड़ने, समाज में भाईचारा बनाए रखने के आदर्शवादी सिद्धांत पर चले, उन्होंने कहा कि अन्य विचार धारा के प्रतिनिधित्व करने वाले भी अमेठी की जनता को सदैव प्यार – सम्मान दिया।, जिस तरह से पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी,संजय गांधी,राजीव गांधी जी ने अमेठी की जनता के साथ सच्चाई और ईमानदारी का रिश्ता कायम किया उसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने आगे बढ़ाया।

लेकिन पिछले पांच सालों में जिस तरह से अमेठी की जनता को अपमानित किया गया।पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों को प्रताड़ित किया गया,गरीब लोगों को अपमानित किया गया वह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि हमारे लिए असहनीय भी था। मुझे तो गांधी परिवार से दिलों को जोड़ने, सभी वर्गों का सम्मान करने, जनता के साथ सच बोलने, उनके दुःख दर्द में साथ खड़े होने की शिक्षा दी गई।लेकिन जब में यहां पर अहंकारी सत्ता के दुर्व्यवहार की घटनाएं देखता था तो बहुत दुख होता था।
जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं के दौरान स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। और अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी के एल शर्मा जी को रिकार्ड वोटों से जिताकर भेजने का भरोसा दिया , आज जनसंपर्क के दौरान जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री गुलाम अहमद मीर भी शामिल रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अमेठी 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें