न्यूज़ 21भारत अमेठी
अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांत, सुरक्षित व निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा थाना गौरीगंज पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल/SSB के साथ कस्बा गौरीगंज में फ्लैग मार्च कर आमजनमानस को शांत, सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने का संदेश दिया गया एवं लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने एवं अफवाहों को फैलने/फैलाने से रोकने व दिनांक 20.05.2024 पांचवे चरण में लोकसभा अमेठी में होने वाले मतदान में निडर होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट