July 9, 2025 12:03 pm

Login/Sign Up

घर के बाहर मिली महिला की लाश, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

न्यूज 21भारत प्रयागराज

होलागढ़ (प्रयागराज )थाना होलागढ़ क्षेत्र के ग्राम सभा पूरबनारा अहिबी का पूरा में आशा देवी उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी बृजलाल पटेल निवासी अहिबी का पूरा पूरबनारा थाना होलागढ़ प्रयागराज अपने घर के बाहर मिला महिला का शव,मृतका के पति द्वारा बताया गया कि आज सुबह समय करीब 04.00 बजे मृतका के घर के बगल में रास्ते पर घर से दस कदम पर महिला अर्धनग्न अवस्था में पड़ी मिली, जिसे हम लोग परिजनों द्वारा सरदार पटेल हॉस्पिटल सोरांव ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया चिकित्सक द्वारा हृदयाघात से मृत्यु होना बताया गया तत्पश्चात परिजनों द्वारा शव को वापस घर लाकर होलागढ़ पुलिस को सूचना दी गई, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, मृतका के बाड़ी में कुछ निशान दिखाई दे रहे थे।बाए हाथ की कोहनी तथा घुटने पर हल्की खरोंच के निशान है तथा नाक से हल्का खून निकला दिख रहा है थानाध्यक्ष सविन तोमर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

राकेश यादव की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें