थाना जायस पुलिस द्वारा 01 युगल की सहमति से करायी गई थाना परिसर में शादी ।
पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के तहत श्री रवि कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जायस जनपद अमेठी मय टीम द्वारा जनसुनवाई के दौरान आवेदक राजेन्द्र कुमार पुत्र रामसुफल निवासी ओदारी चौराहा थाना जायस जनपद अमेठी द्वारा एक प्रार्थनापत्र दिया गया कि मोहित कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी पूरे तेजी मजरे गोरियाबाद थाना जामो जनपद अमेठी द्वारा आवेदक की पुत्री के साथ शादी के लिए आश्वासन देकर शादी करने से मना किया जा रहा है । उक्त सूचना पर थाना जायस पुलिस द्वारा उभयपक्षों को थाना स्थानीय पर बुलाया गया । आज दिनांक 30.05.2024 को उभयपक्ष थाना स्थानीय पर उपस्थित हुये एवं पुलिस द्वारा उक्त समस्या को सुलझाते हुये समझाया गया जिससे दोनों पक्षों द्वारा उक्त प्रार्थना पत्र कोई कार्यवाही न चाहते हुये परिजनों व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सुलहनामा कर लिया गया एवं थाना परिसर में मौजूद मन्दिर पर वर व वधू पक्ष की उपस्थिति में स्वेच्छा से एक दूसरे को पति व पत्नी के रूप में स्वीकार किया गया । विवाहोपरान्त वैवाहिक जोड़े व उनके परिजनों ने अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया । अमेठी पुलिस द्वारा उनको आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई ।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट