न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी में कांग्रेसियों का नही थम रहा जश्न मनाने का सिलसिला। आपको बता दे को 2019 तक कांग्रेस का गड़ कही जाने वाली अमेठी से कांग्रेस को निराशा हाथ लगी थी तभी से कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में मायूसी का माहौल था लेकिन समय बदला और 2024के इस चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त तरीके से वापसी हुई । वही इस जीत के अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के जीत के बाद संग्रामपुर पहुंचने पर मां कालिकन धाम मंदिर पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया और उसके बाद संग्रामपुर में युवा कांग्रेस के साथियों के साथ जगह-जगह मिठाई खिलाकर जश्न मनाए गए इस दौरान संग्रामपुर के ही विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस अमेठी लोहा सिंह उपाध्यक्ष जयप्रकाश गिरी, बृजेश शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सभाजीत शुक्ला को पुष्प पहनकर सम्मानित और मिठाई खिलाया और बताया कि यह सच्चाई की जीत है अमेठी की जनता की जीत है चुनाव अमेठी की जनता ने जिताया है और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह ने अमेठी की जनता जनार्दन का धन्यवाद किया।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट