न्यूज़ 21भारत अमेठी
विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने।NCC कम्पनी के माध्यम से ग्यारह हजार लाइन पर काम कर रहा दिहाड़ी मजदूर।सटडाउन लेने के बावजूद अचानक चालू हुई 11000 लाइन।लाइन चालू होने से चपेट में आया दिहाड़ी मजदूर गंभीर रूप से हुआ घायल।ठेकेदार और ग्रामीणों ने आनन-फानन मे पहुंचाया ट्रामा सेंटर जगदीशपुर।जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ किया रेफर।घायल राजेंद्र कुमार रैदास उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी पूरे दूबे गौरा, थाना जामो का बताया जा रहा है।शुकुलबाजार के महोना पावर हाउस के अंतर्गत नेवाज मदरगढ मे चल रहा था विधुत विभाग का काम।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट