न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ़ (प्रयागराज) रविवार को होलागढ़ थाना परिसर में डीसीपी गंगानगर प्रयागराज अभिषेक भारती व एसीपी सोरांव जंग बहादुर यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करके चोरी की घटना का किया अनावरण, थाना क्षेत्र के मैरी कक्करवा गांव में 1 माह पूर्व एक घर में हुई थी चोरी, जिसमें होलागढ़ पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्त 1.अखिलेश कुमार उर्फ रोहित पुत्र हरीलाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मलाक पयागी खरगापुर थाना सोरांव जनपद प्रयागराज 2.महेंद्र सरोज पुत्र हरिश्चंद्र सरोज उम्र 22 वर्ष निवासी शाहपुर नौबस्ता थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ 3.सुनील कुमार उर्फ रावण पुत्र पप्पू सरोज उम्र 20 वर्ष निवासी हसनपुर थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज, होलागढ़ पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 100200 रुपए नगद 9 पीली धातु आभूषण 8 सफेद धातु आभूषण बरामद किए गए, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए भेजा जेल।
राकेश यादव की रिपोर्ट