न्यूज 21भारत हाथरस
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे ही भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। भगदड़ में अब तक 116 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं शामिल है ।
प्रशासन और 34 जिलों के डॉक्टर्स अलर्ट पर
यूपी सरकार के मंत्री संदीप सिंह का कहना है, ‘प्रदेश सरकार सभी घायलों को जल्द से जल्द समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए काम कर रही है। सरकार ने आसपास के 34 जिलों के सभी प्रशासन और डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया है। केंद्र की ओर से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं और राज्य सरकार मृतकों के परिवारों और घायलों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
थरस जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
जनपद हाथरस में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा घटना की स्थिति पर दृष्टि बनाते हुए आम लोगों की सहायता हेतु हेल्पलाईन 05722227041 तथा 05722227042 जारी किये गये हैं।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सीएम योगी ने संभाली कमान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह तक जाएगी। विपक्ष के लोगों के आरोपों पर कहा कि ऐसी घटना पर संवेदना व्यक्त करने के बजाय राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। भारत सरकार और राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के परिवारों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।
ब्यूरो रिपोर्ट हाथरस