न्यूज़ 21भारत अमेठी
हमेशा अपने अजब गजब कामों को लेकर चर्चा में रहने वाला जिला अमेठी एक बार फिर चर्चा में है । वजह है अमेठी का एक युवक ।जी हां अमेठी के एक युवक ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया, जिससे अमेठी का यह युवक चर्चा में है ।अमेठी में एक युवक ने नल खराब होने से पानी की किल्लत की शिकायत की और समस्या का समाधान न हुआ, तो युवक बाल्टी और मग लेकर ब्लॉक दफ्तर पहुंच गया और वही नहाने लगा। युवक का वीडियो बनाकर आसपास के लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक ने नहाने के बाद बातचीत में बताया कि उनके घर में नल कई दिनों से खराब है और शिकायत के बावजूद भी उसका समाधान नहीं हो रहा है। युवक ने कहा कि वह तब तक ब्लॉक परिसर में नहाने आएगा जब तक नल ठीक नहीं हो जाता।
संग्रामपुर ब्लॉक का है मामला
दरअसल यह पूरा मामला अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लॉक का है। ब्लॉक के पुन्नपुर निवासी सत्यम कुमार संग्रामपुर ब्लॉक पहुचे, जहां वह बाल्टी मग और अपना कपड़ा लेकर पहुचे। बीडीओ कार्यालय के पास लगे नल से पानी भर कर ब्लॉक के सामने ही नहाया और उसके बाद अपने कपड़े भी धोये । सत्यम का आरोप है कि हर महीने ब्लॉक पर समाधान दिवस लगता है, लेकिन हर किसी की समस्या का समाधान नहीं होता है।पिछले एक वर्ष से लगातार पचास से अधिक बार नल को ठीक कराने की मांग कर चुका हूं। जिसके बाद भी बीडीओ और ग्राम सचिव आश्वावासन ही देते आ रहे हैं। अब तो ग्राम सचिव शिकायत करने पर अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग करते हैं। नल न ठीक होने से कई घरों के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित ने कहा कि अब वह प्रतिदिन घर से बाल्टी लेकर आएगा और ऐसे ही नहायेगा जब तक उसकी समस्या का समाधान नही हो जाता।
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
वही संग्रामपुर ब्लॉक के खंड विकास ने पूरे मामले पर बोलने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन उन्होंने कैमरे पर बोलने से साफ मना कर दिया।