न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी। अधिशासी अभियंता विद्युत पारेषण मुकेश कुमार ने समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए बताया है कि 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र, अमेठी पर 132 केवी मेन बस, जम्पर टाइटनिंग एवं मेन्टीनेन्स सम्बन्धी कार्य दिनांक 15.07.2024 को सुबह 07:00 बजे से 11:00 बजे तक किया जाना प्रस्तावित है जिससे 33 केवी ठेंगहा, 33 केवी भादर, 33 केवी खेरौना, 33 केवी कनोडिया सीमेन्ट फैक्टरी, 33 केवी पीपरपुर, 33 केवी बडगांव एवं 33 केवी एस०एल०एम०जी० बेवरेज पोषकों विद्युत आपूर्ति सुबह 07:00 बजे से 11:00 बजे (04 घण्टे) तक बाधित रहेगी चूंकि कार्य को जनहित में प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना अति आवश्यक है अतः समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा है कि आपसभी का सहयोग व धैर्य प्रार्थनीय है।
अतुल वर्मा की रिपोर्ट