न्यूज21भारत अमेठी
अमेठी – जिले में सूखी पड़ी नहरों और अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ सपाइयों का अनोखा प्रदर्शन,
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सूखी नहर में बाल्टी से पानी भरकर किया अनोखा प्रदर्शन
जल्द से जल्द जिले की नहरों में पानी छोड़ने की उठाई मांग
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव की नेतृत्व में सपाइयों ने किया प्रदर्शन,
जहां एक तरफ बारिश न होना और किसानों को नहरों से पानी न मिलना और विद्युत सप्लाई भी समय पर न आने से किसानो की फ़सलें हो रही है चौपट,
अमेठी विधानसभा भादर ब्लाक के बैधिकपुर स्थित सूखी पड़ी नहर मे जाकर किया प्रदर्शन।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट