न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी।सरकार किसानों की आमदनी में वृद्धि के लिए सरकार धरातल पर लगातार प्रयासरत है इसी क्रम में सरकार के योजनाओं के अनुसार राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत उद्यान विभाग भी लगातार समय से किसानों को सब्जियों के उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करा है ।
जिससे किसान समय से अपने खेतो में बोवाई कर सके । वही उद्यान विभाग लगातार गोष्टी के माध्यम से उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी किसानों को दी जा रही है । जिससे विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंच सके ।
आज 26जुलाई को राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत विभाग में पंजीकृत कृषकों को विकास खंड शाहगढ़ में ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव द्वारा नि: शुल्क खरीफ प्याज का वितरण किया गया ।इस मौके पर प्रमोद कुमार यादव उद्यान निरीक्षक और 55 किसान बंधु उपस्थित रहे।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट