न्यूज़ 21भारत प्रयागराज
होलागढ़ (प्रयागराज) बीती रात होलागढ़ थाना क्षेत्र के राजापुर चौबारा की रहने वाली मनीषा देवी पत्नी राजेश कुमार उम्र लगभग 26 वर्ष अपने घर के अन्दर फाँसी लगाकर दी जान, रविवार सुबह होलागढ़ पुलिस को परिजनों के द्वारा दी गई सूचना, तत्काल प्रभाव से होलागढ़ थानाध्यक्ष सविन तोमर मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सूत्रों ने बताया कि मृतका का पति एक प्राइवेट कम्पनी गुरुग्राम गुजरात में नौकरी करता है वह इस समय घर पर मौजूद नहीं था, मनीषा और राजेश के बीच एक बेटा लगभग 2 वर्ष का है मृतका की शादी 3 वर्ष पूर्व राजेश कुमार के साथ हुई थी।होलागढ़ पुलिस मामले की जाँच कर रही।
राकेश यादव की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत