न्यूज 21 भारत अमेठी
युवा कांग्रेस नेताओं ने किया जोरदार स्वागत
20 अगस्त को दिल्ली में होगा यात्रा का समापन
10 अगस्त को तमिलनाडु के पेरंबदूर से निकली राजीव ज्योति यात्रा देर शाम अमेठी पहुँची जहाँ युवक कांग्रेस के नेताओ ने जोरदार स्वागत किया।यात्रा के साथ आये नेताओ ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया जिसके बाद यात्रा अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गई।पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के जन्मदिन पर 20 अगस्त को यात्रा दिल्ली पहुँचेगी जहाँ उसका समापन होगा।
दरअसल 10 अगस्त को तमिलनाडु के पेरंमबदूर से निकली राजीव ज्योति यात्रा देर शाम अमेठी पहुँची।पेरंबदूर साउथ के कांग्रेस जिलाध्यक्ष सैमुअल के नेतृत्व में यात्रा अमेठी नगर में पहुंचने पर अमेठी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह के अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया।कांग्रेस नेताओं ने कलश को लेकर अमेठी कस्बे में पदयात्रा की जिसके बाद यात्रा सगरा तिराहा स्थित स्वर्गीय राजीव गांधी के प्रतिमा पर पहुँची और स्वर्गीय राजीव गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।तमिलनाडु से आए सभी 25 कांग्रेस साथियों का अमेठी युवा कांग्रेस के सभी सदस्यों के द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया।
यात्रा में राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए गए।इस दौरान अमेठी नगर अध्यक्ष कुड्डूस खान, कलावती मौर्य, शेर अली, अमेठी युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष लोहा सिंह ,जिला महासचिव रवि मौर्य, अमेठी नगर अध्यक्ष रेहान खान,ललित यादव, समीर, मोहम्मद वाहिद, राजकुमार शर्मा मौजूद रहे।ये यात्रा 10 अगस्त को पेरंबदूर से निकली थी जो 20 अगस्त को दिल्ली आफिस में जाकर समाप्त होगी।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट