July 9, 2025 1:18 pm

Login/Sign Up

जल निगम ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की बदमाशो ने की हत्या

न्यूज़ 21भारत सुल्तानपुर 

बीती रात उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में जल निगम ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की हुई हत्या। देर रात हमलावर वारदात को अंजाम देकर हुए फरार।घटना की जानकारी पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच पड़ताल।किराए के मकान में अकेले रहते थे अभियंता संतोष कुमार।घटना की जानकारी लगते ही डीएम कृतिका ज्योत्स्ना व एसपी सोमेन बर्मा मौके पर पहुँचे।

पुलिस के अनुसार

एसपी के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले को पुलिस ने कर लिया है चिह्नहित,वारदात को अंजाम देने वाला अधिशाषी अभियंता के विभाग का कर्मी।पुलिस ने अभियुक्तों की तलाश के लिए गठित की टीमें।

 

कोतवाली नगर थाना क्ष्रेत्र के बिनोवपुरी इलाके का मामला।

ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें