July 9, 2025 1:37 pm

Login/Sign Up

अमेठी में युवती के साथ दुष्कर्म कर इस्लाम धर्म कबूल करने का बनाया दबाव

न्यूज 21भारत अमेठी 

अमेठी में दुष्कर्म के बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। जहां ग्राम प्रधान पति सहित वर्ग विशेष समुदाय के लोगों ने पहले युवती का अपहरण कर एक महीने तक दुष्कर्म किया जिसके बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।युवती के विरोध करने पर उसे प्रताड़ित भी किया गया। एक महिने बाद आरोपी युवती को अपने घर ले आया तो युवती शौच के बहाने अपनी जान बचाकर भाग निकली। पीड़िता के पिता के शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। लगभग एक माह 6 दिन बाद पीड़िता अपने पिता संग 22 अगस्त को फिर थाने शिकायत लेकर पहुंची। तब पुलिस ने 24 अगस्त को पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।पुलिस ने नामजद आरोपियों में से तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।

जिले के राम गंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि
ग्राम प्रधान पति देवराज गुप्ता के कहने पर मनरेगा में मेट के रूप में कार्य करती थी। प्रधान के यहां आजाद, मुंशीरजा, मो. मन्सूर एवं अब्दुल मजीत का आना जाना रहता है। उक्त आजाद तथा उनके भाईयों एवं पिता का देवराज गुप्ता से अच्छा सम्बन्ध है। बीते 07 मई की रात्रि में आजाद, प्रधान पति देवराज गुप्ता तथा मुंशी रजा व मो. मन्सूर तथा अब्दुल मजीद के सहयोग से प्रार्थिनी को बहला फुसला कर भगा ले गया।जिसके बाद इस्लाम धर्म अपनाने के लिए आजाद पहले से तैयार एक शपथ पत्र पर जबरियन पीड़िता का हस्ताक्षर करा लिया। आजाद और उसके भाई तथा पिता ने पीड़िता को इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव बना रहे थे। जिस पर पीड़िता ने कहा मेरी हत्या कर दो मैं अपना धर्म नहीं बदलूंगी। आजाद प्रार्थिनी के साथ अपहरण के दौरान कई बार बालात्कार किया और कहा कि इसकी शिकायत कहीं तुम्हारे पिता व घर वाले करेंगे तो तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेंगे। आजाद प्रार्थिनी को जिला सुल्तानपुर में अज्ञात स्थान पर लेकर रहता था। 15 जुलाई की रात्रि में आजाद उसे अपने घर ढेमा लेकर आया तो वह शौच के बहाने किसी तरह छुप कर अपने घर भाग आई।और पिता के साथ थाने पहुचकर शिकायत दर्ज कराया।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें