न्यूज 21भारत अमेठी
दबंग ने जबरन खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जुताई जगदीशपुर अमेठी -थाना जगदीशपुर के ग्राम सभा पूरे तालेवन (कचनाव) निवासी विधवा शिव कुमारी ने जगदीशपुर थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पैतृक भूमि गाटा संख्या 1358, व 1370 जो की पति स्वर्गीय शिवप्रसाद की मौत के बाद मेरे नाम खारिज दाखिल हुई है। जिस पर मेरा कब्जा भी है उक्त भूमि में उर्द चरी की बुवाई की थी लेकिन स्थानीय गांव के निवासी बम बहादुर, दान बहादुर, रामधनी, पुत्र राम दुलारे,व उदय राज पुत्र रामप्यारे, घनश्याम पुत्र साहब दीन आदि लोग मिलकर दिनांक 29/8/024 को दोपहर के करीब में लाठी डंडा ट्रैक्टर लेकर मेरे खेत पर पहुंचे जबरन खेत में बोई हुई फसल को जुतवा दिए विवाद न करने की चक्कर में मेरे द्वारा 112 पुलिस को फोन किया गया था फिर पुलिस उक्त लोगों को थाने में बुलाते हुए ट्रैक्टर थाने पर लेकर चली गई। लेकिन उक्त लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई सुबह देखा गया तो खेत जोतने वाले सभी लोग टहल रहे थे और धमकी दे रहे थे कि खेत को कब्जा कर लेंगे अगर गए रोकना तो जान से मार देंगे पुलिस की ढुलमुल रवैया से दबंग जबरन गरीब की जमीन कब्जा कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट