न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी में सोमवार शाम तब हंगामा मच गया जब एक महिला का शव लेकर परिजन अमेठी कोतवाली का घेराव करने पर अड़ गये|
हालांकि पुलिस की सक्रियता के चलते परिजन थाने तक तो नहीं पहुंच सके लेकिन अमेठी सुल्तानपुर मार्ग पर इस दौरान घंटों जाम लगा रहा और कई थानों की फोर्स की मौजूदगी में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मान मनौव्वल के बाद परिजन महिला की लाश को घर ले जाने के लिए राजी हुए |
मृतका के बेटे ने पुलिस पे लगाए गम्भीर आरोप
मृतका मंजू के पुत्र ने जो आरोप अमेठी कोतवाली पुलिस पर लगाये हैं वह बेहद ही गंभीर है,सूरज के मुताबिक 22 सितंबर को वह अपने भाई और मां के साथ अपने ननिहाल भादर के लिए बाइक पर अपने गांव महमदपुर से निकला था, रास्ते में गुड़िया ताली के पास पुराने विवाद में गांव के ही एक सख्श ने बोलेरो से आकर उन पर हमला कर दिया,इस हमले में दोनों भाई और मां बुरी तरह घायल हो गए,और जब दो बजे के करीब वह इसकी शिकायत के लिए अमेठी कोतवाली पहुंचे तो वहां कोतवाल ने हमलावर पर कार्यवाही करने की बजाय उनको ही थाने में बैठा लिया| मृतका के पुत्र का कहना है कि यदि उन्हें थाने में न बैठाया जाता तो उसकी मां इलाज के अभाव में नहीं मरती यही कारण रहा की मां की मौत के बाद पुलिस द्वारा किए गये इस असंवैधानिक और अमर्यादित कार्य पर विरोध दर्ज कराने तथा दोषी प्रभारी कोतवाल पर कार्यवाही करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है|
अपना दल एस की सक्रियता से पुलिस की राह हुई आसान
ये पूरा मामला अमेठी जनपद के भादर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष शिवनारायण कनौजिया के परिवार से जुड़ा था इसलिए पूरे मामले में परिवार के साथ न्याय हो इसलिए जिले के अपना दल एस के पदाधिकारी भी सक्रिय रहे । जब परिजन मृतका का शव लेकर अमेठी सुल्तानपुर मार्ग पर पहुंचे तो परिजन मृतका की लाश लेकर थाने का घेराव करने पर अड़े रहे कई थानों की फोर्स और उच्चाधिकारियों के आश्वासन और अपना दल एस के सक्रियता से ही परिवारजनों को रोड से हटाकर मृतका को उससे घर पहुंचाया जा सका ।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट