December 22, 2024 11:03 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अमेठी पुलिस ने हत्या के जुर्म में वांछित अपराधी को भेजा जेल

न्यूज 21भारत अमेठी

थाना अमेठी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल 01 लोहे की रिंच, 01 लोहे की चैन मय ताला बरामद ।

घटना का  विवरण-

सूरज कनौजिया पुत्र हरीराम कनौजिया निवासी ग्राम भादर थाना रामगंज जनपद अमेठी द्वारा थाना अमेठी पर लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक 22.09.2024 को विपक्षी मुकेश अग्रहरि पुत्र त्रियुगी नारायण निवासी ग्राम महमदपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी द्वारा उनके व उनकी माता श्रीमती मंजू देवी के साथ मारपीट की गयी थी । उक्त के सम्बन्ध में थाना अमेठी पर मु0अ0सं0 186/24 धारा 110,115(2),352,351(2) बी0एन0एस0 एवं 3(1)द,ध एससी/एसटी एक्ट बनाम मुकेश अग्रहरि उपरोक्त के पंजीकृत किया गया है । श्रीमती मंजू देवी उपरोक्त की इलाज के दौरान मत्यु हो गयी । पुलिस अधीक्षक अमेठी महोदय द्वारा अभियोग उपरोक्त को सुसंगत धाराओं में तरमीम करने व नामजद आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे ।

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.09.2024 को उ0नि0 सत्यप्रकाश शुक्ला थाना अमेठी मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 186/24 धारा 110,115(2),352,351(2) बी0एन0एस0 एवं 3(1)द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना व जनपद अमेठी में वांछित बोलेरो सवार अभियुक्त मुकेश अग्रहरि पुत्र त्रियुगी नारायण उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम महमदपुर थाना व जनपद अमेठी को ककवा रोड ग्राम कोरारी गिरधरशाह के पास से समय करीब 06:30 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया । महिन्द्रा बोलेरो सं0 UP36A4063 की तलाशी से आलाकत्ल, 01 लोहे की रिंच, 01 लोहे की चैन मय ताला के बरामद हुआ । महिन्द्रा बोलेरो के कागजात मांगने पर नहीं दिखा सका ।    बरामदगी के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि बरामद लोहे की सामान से दिनांक 22.09.2024 को गुड़िया ताली के पास मंजू देवी को मारा था जिनकी बाद में मृत्यु हो गयी । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम पता

मुकेश अग्रहरि पुत्र त्रियुगी नारायण उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम महमदपुर थाना व जनपद अमेठी ।

पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0सं0 186/24 धारा 110, 115(2), 352, 351(2), 103, 324(4) बी0एन0एस0 एवं 3(1)द,ध, 3(2)(5)ए, 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट थाना व जनपद अमेठी ।(में वांछित)

2. महिन्द्रा बोलेरो सं0 UP36A4063 सीज अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट ।

बरामदगी

आलाकत्ल 01 लोहे की रिंच, 01 लोहे की चैन मय ताला ।

गिरफ्तार करने वाली टीम –

1. उ0नि0 सत्यप्रकाश शुक्ला थाना अमेठी जनपद अमेठी 2. का0 अशोक सिंह थाना अमेठी जनपद अमेठी ।

3. का0 राजेश कुमार यादव थाना अमेठी जनपद अमेठी ।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें