न्यूज 21भारत फतेहपुर
तीसरी मंजिल से छलांग लगाने का CCTVवीडियो वायरल
स्कूल बस ड्राइवर की छेड़छाड़ से छात्रा थी परेशान, स्कूल प्रशासन से शिकायत के बाद भी प्रशासन में नहीं लिया संज्ञान।घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।छात्रा के इस आत्मघाती कदम उठाने का कारण स्कूल की बस चालक द्वारा लगातर छेड़छाड़ से परेशान थी छात्रा ।
चलती क्लास के बीच में उठी छात्रा। कॉलेज की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत नाजुक।यूपी के फतेहपुर जिले में 12वीं की छात्रा ने कॉलेज की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी ।इस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा को प्रयागराज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है ।फिजिक्स के पीरियड से अचानक क्लास से निकल कर छात्रा स्कूल की दूसरी मंजिल पर पहुंच गई थी ।
ब्यूरो रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत