न्यूज 21 भारत प्रयागराज
होलागढ़ (प्रयागराज )विकासखंड होलागढ़ के ग्राम सभा बभनपुर मजरा तुलापुर गांव में मीना तिवारी पत्नी महेंद्र तिवारी का कच्चा मकान भारी बारिश के कारण गिर गया पूरा परिवार एक झोपड़ी में रहकर अपना गुजर बसर कर रहा है पीड़िता द्वारा ग्राम प्रधान व उच्च अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी अब तक राजस्व विभाग के लेखपाल व ब्लॉक के सचिव ने गिरे हुए मकान का जायजा नहीं तक लिया पात्रों को नहीं मिल पाता है आवास,आपात्रों को दिया जाता है आवास, गरीब व्यक्ति राजनीति के होते हैं शिकार यह गरीब परिवार दर-दर की ठोकरे खा रहा है ब्लॉक के अधिकारी व प्रधान सरकार की मनसा पर फेरते है पानी।
राकेश यादव की रिपोर्ट