न्यूज 21 भारत प्रयागराज
प्रयागराज के थरवई थाना अंतर्गत डेरागदाई में युवक की मनसैता नदी में डूबने से मौत हो गई ।मृतक का नाम मनमोहन कन्नौजिया पुत्र श्याम सिंह कन्नौजिया युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष बताया जा रहा है।लोगो ने बताया कि मनमोहन लगभग 7 बजे के आस पास रोज नदी में कपड़े धुलने जाता था ,आज भी वह अपने मां और छोटे भाई के साथ नदी में कपड़े धुलने गया था ।लेकिन अचानक मनमोहन का पैर फिसल गया और चेकडैम में गिर जाने से उसकी मृत्यु को गई ।
जिसकी सूचना पाकर थाना थरवई प्रभारी निरीक्षक अपनी पुलिस बल और जल पुलिस गोताखोर व अग्नि पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लगभग 4 घंटो की कडी मेहनत के बाद लगभग युवक के डूबे हुए स्थान से लगभग 800 मीटर दूर बॉडी को गोताखोर टीम के द्वारा बारामद किया गया ।मौके पर शिवकेसव यादव ग्राम प्रधान डेरागदाई,जानकी नाथ यादव ग्राम प्रधान मनसैता तथा सैकड़ों लोगों की मौजूदगी रही।
इंद्रमणि शुक्ला की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत