न्यूज 21भारत बरेली
बरेली। हाफिजगंज में बुधवार को किन्नरों के दो गुटों में मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्ष के सात किन्नर घायल हो गये। दोनों पक्षों ने पुलिस कारवाई को तहरीर दी है।
हाफिजगंज में बुधवार को किन्नरों के दो गुटों के बीच लाठी-डंडे चले। इसमें दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गए। थाना पहुंचकर एक पक्ष ने सोने की चेन व रुपये छीनने समेत जाति सूचक गालियां देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
थाना इज्जतनगर के छोटी बिहार निवासी रेखा किन्नर ने तहरीर में बताया कि वह करीब 30 वर्षों से कस्बा रिठौरा में रहकर अपने साथी किन्नरों के साथ विवाह व अन्य खुशियों के मौकों पर बधाई व नेग लेकर अपना व अपने साथी किन्नरों का पालन पोषण करती हैं। आरोप है कि बुधवार को अपने किन्नर साथियों के साथ हाफिजगंज में दुकानों से बधाई लेने आई थी उसी समय नवाबगंज क्षेत्र के किन्नर भी अपने साथियों के साथ गांव में आकर दुकानों से बधाई लेने लगे। उन्होंने अपना इलाका बताकर बधाई उगाहने को मना किया। आरोप है कि तब वे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर मारपीट करने लगे। इसमें रेखा, डल्लो, लवली घायल हो गई। इसमें एक किन्नर ने सोने की चेन भी छीनने का आरोप लगाया है।
दूसरे पक्ष की शबनम किन्नर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उन्होंने एसएसपी बरेली को इलाके को लेकर एक शिकायती पत्र दिया था। इस पर वह अपने साथियों के साथ थाने आई थी, तब पुलिस ने इज्जतनगर थाना क्षेत्र की किन्नर को बुलाया, लेकिन वह नहीं आई। तब रेखा व डल्लो से कहा कि अपनी गुरु लेकर आना। आरोप है कि तभी दूसरे पक्ष के लोग अपना सामान फेंकने लगे। दूसरे पक्ष के लोगों ने बकैनिया रोड पर घेर लिया। दूसरे पक्ष के किन्नरों ने किरन, अलका, तन्नू, अंजली को मारपीट कर घायल कर दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट