December 23, 2024 8:40 am

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खाद की किल्लत को लेकर सपाइयों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

न्यूज 21 भारत अमेठी

अमेठी -डीएपी खाद व उर्वरक की लगातार जारी किल्लत व किसानो की समस्याओं को लेकर स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेता जयसिंह प्रताप यादव ने सोमवार को तहसील पहुंचकर प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर समस्या के शीघ्र निस्तारण की मांग की है।

सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार किसान विरोधी है सरकार नहीं चाहती कि किसान खुशहाल रहे,रवि की फसलों की बुवाई के समय सरकारी गोदामों व सहकारी समीतियों पर ताला लगा है डीएपी खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है,समय से बुवाई न होने पर उपज व आमदनी प्रभावित हो रही है।ऐसे में बाजारों में दुकानदार मनमाने ढंग से महंगे दामों पर डीएपी खाद बेच कर किसानो का शोषण कर रहे है, । खाद के संकट के पीछे भाजपा सरकार व अधिकारियों का हाँथ है दोनों मिलकर किसानो की डीएपी खाद की कालाबाजारी कर रहे है,जिसका हिसाब आने वाले समय में किसान देंगे,भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है,किसान सहित हर वर्ग के लोग इस जनवीरोधी सरकार से ऊब चुके है आने वाले समय में इनको हटाकर पूर्ववर्ती हरवर्ग की हितैषी समाजवादी अखिलेश सरकार चाहते है।

सपा नेता ने कहा कि एक सप्ताह में डीएपी खाद व उर्वरक उपलब्ध न होने की स्थिति में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता किसानो के साथ चक्का जाम करने को मजबूर होंगे ।

इस मौके पर रामसुख मौर्या,राजेश मिश्रा,हिमांशु प्रजापति,मंजीत गौतम,दानिश,मनु पाल,सीपी,अजय,सौरभ,पीयूष,मनीष,अनिल यादव,रजनीश,पुनीत सिंह, रंजीत सहित कई लोग मौजूद रहे।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें