July 7, 2025 4:30 am

Login/Sign Up

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

 न्यूज 21भारत अमेठी

प्राथमिक विद्यालय घाटमपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम 

संविधान निर्माता के महापरिनिर्वाण दिवस पर बच्चों ने पेश कर एकांकी नाट्य लोगों का मनमोहा।

बैंक आफ बड़ौदा शाखा अमेठी के प्रबन्धक द्वारा किया गया पुरस्कृत 

अमेठी।बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर भेंटुआ ब्लाक के घाटमपुर प्राथमिक विद्यालय निबंध लेखन प्रतिस्थापित का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर राधा फाउंडेशन सोमपुर मंनकठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महापरिनिर्वाण दिवस के पूर्व स्कूल में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को राधा फाउंडेशन द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही बीओबी द्वारा बच्चों को स्कूली ड्रेस का भी वितरण किया गया । इसके पूर्व छात्रों ने अम्बेडकर पर आधारित एक नाट्य भी पेश किया । जिसका उपस्थित लोगों ने खुब प्रशंसा की। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इसके पूर्व बीओबी अमेठी के शाखा प्रबंधक चन्द्र प्रकाश ने बच्चों को मन लगाकर शिक्षा हासिल करने की बात करते हुए कहा कि शिक्षा ही ऐसा मार्ग है जो आजीवन लाभ कारी होता है। रोजाना ऐप के रीजनल मैनेजर फूल सिंह ने भी बच्चों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य रेनू श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए किया।

निबन्ध प्रतियोगिता में रुचि चौहान प्रथम अविका सिंह द्वितीय देवा शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। चित्र कला में प्रथम सुधा शर्मा अवि शर्मा द्वितीय नमन चौहान तीसरे पर रहे। हास्य दोहे में देवा शर्मा प्रथम रहे। नाट्यकला व वाद विवाद प्रतियोगिता में देवा शर्मा अवि अति नमन नाव्या रुचि अविका संदीप राज आस्था मौर्य नेंशी शर्मा अंशिका पाल व अज्ञा आदि छात्रो ने प्रतिभाग किया। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें