न्यूज 21भारत लखनऊ
लखनऊ।शहीद प्रभात पाण्डेय मामले में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने हुसैनगंज कोतवाली पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का भी जमावड़ा रहा, जिन्होंने इस मामले में न्याय की मांग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
अजय राय के साथ कांग्रेस सांसद मा0 किशोरी लाल शर्मा, सांसद मा0 राकेश राठौर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, और निवर्तमान प्रदेश महासचिव (प्रभारी संगठन) अनिल यादव भी उपस्थित रहे। इन नेताओं ने प्रभात पाण्डेय के बलिदान को सलाम करते हुए उनके परिजनों को न्याय दिलाने का संकल्प दोहराया।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कोतवाली में कहा, “शहीद प्रभात पाण्डेय की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर उनके लिए न्याय सुनिश्चित करेगी। यह मामला न केवल एक व्यक्ति का, बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा और न्याय के प्रति प्रतिबद्धता का है।”
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष और तेजी से जांच की मांग की। उनका कहना था कि यदि न्याय प्रक्रिया में देरी हुई, तो कांग्रेस इसके खिलाफ जन आंदोलन करेगी।
गौरतलब है कि प्रभात पाण्डेय की शहादत ने पूरे प्रदेश में गहरा प्रभाव डाला है, और कांग्रेस पार्टी इसे न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।
अतुल वर्मा की रिपोर्ट
Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत