December 23, 2024 9:47 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यदुवँशी सामाजिक सुधार महासम्मेलन की युद्ध स्तर पर तैयारी

न्यूज 21भारत गाजीपुर

 गाज़ीपुर के लंका मैदान में 5 जनवरी को होगा महासम्मेलन

यदुवँशी सामाजिक सुधार महासम्मेलन की तैयारी को लेकर एक मत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक से पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मदेव यादव व सपा नेता छोटे लाल को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

यादव महासभा सादात ब्लॉक की एक महत्वपूर्ण बैठक सादात में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत बीपी मंडल की प्रतिमा पर ज्योत प्रज्वलित कर की गई। बैठक में आगामी 5 जनवरी को गाजीपुर के लंका मैदान में आयोजित होने वाले यदुवंशी सामाजिक सुधार महासम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मदेव यादव उपस्थित रहे।

बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव ने किया, जबकि अध्यक्षता प्राचार्य कमलेश यादव ने की। मुख्य वक्ता के तौर पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने सम्मेलन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन में समाज की एकजुटता और प्रगति के लिए अहम निर्णय लिए जाएंगे जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि सम्मेलन के संयोजक, यादव उत्थान समिति के अध्यक्ष कैप्टन सुब्बा सिंह यादव।

मंच संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान यादव और फुल्ली के पूर्व प्रधान विजय यादव करेंगे। कार्यक्रम व्यवस्था: पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य अजय यादव करैला की देखरेख में होगी।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मदेव यादव ने इस महासम्मेलन में गाजीपुर जिले के 16 ब्लॉकों के प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, और समाज के प्रतिनिधि प्रबुद्धजन शामिल होंगे। सपा नेता छोटे लाल यादव ने बताया सम्मेलन का उद्देश्य: यदुवंशी समाज की एकता, शिक्षा, और सामाजिक सुधार के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने की अपील की है।

ब्यूरो रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें