July 7, 2025 7:10 am

Login/Sign Up

अपना दल (एस) के कैंप कार्यालय पर मनाई गई किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी की जयंती

न्यूज 21भारत लखनऊ

लखनऊ, 23 दिसंबर। अपना दल (एस) के कैंप कार्यालय लखनऊ पर सोमवार को किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक एवं पॉल्यूशन बोर्ड के मेंबर श्री राजेंद्र पाल ने की। इस दौरान वक्ताओं ने स्व.चौधरी चरण सिंह जी के विचारों को सांझा किया। उन्होंने बताया कि वक्ताओं ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के संदेश को पार्टी के कार्यकर्ताओं तक पहुंचा कर पार्टी को और मजबूती देने की बात को दोहराया।

संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे  पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक एवं पॉल्यूशन बोर्ड के मेंबर  राजेंद्र पाल ने स्व.चौधरी चरण सिंह जी के जमीनी संघर्ष और उनके द्वारा किसानों के लिए किए गए योगदान पर चर्चा की। कहा कि अपना दल का इतिहास भी संघर्षों से भरा पड़ा है। आज उन्हीं संघर्षों की देन है कि हमसब यह गर्व से कहते है कि आज उत्तर प्रदेश की तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में अपना दल (एस) स्थापित है। इस लिए हमसब को संघर्षों से नहीं घबराना है।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव  आरबी सिंह, राष्ट्रीय सचिव केके पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार पार्टी की विधायक श्रीमती सरोज कुरील, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, विधि मंच के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट प्रमोद पटेल, राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट राकेश पटेल, विधि मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अतुल वर्मा की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें