न्यूज 21भारत कानपुर
कानपुर-विगत दिनों बिरहाना रोड पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गाँधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होकर खंडित हो गईं थी उक्त स्थान पर नई मूर्ति स्थापित होने के उपरांत क्षतिग्रस्त मूर्ति को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा राम धुन (रघुपति राघव राम, पतित पावन सीताराम) के साथ उनकी गरिमा के अनुरूप पुलिस सुरक्षा एवं सरकारी वोट से भगवत दास घाट स्थिति गंगा जी मे विसर्जित किया गया। मूर्ति विसर्जन के उपरांत पूर्व विधायक पंडित भूधर नारायण मिश्र ने कहा कि इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद देश मे सबसे पहले बिरहाना रोड पर प्रतिमा स्थापित हुई थी इंदिरा गाँधी देश की पहली प्रधानमंत्री के साथ महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थी इसलिए जरूरी था की उनकी गरिमा के साथ मूर्ति का विसर्जन किया जाय तथा कहा कि पूर्व मे स्थापित स्थान पर नई प्रतिमा लग चुकी है जिसका अनावरण अतिशीघ्र करा दिया जायेगा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गाँधी की देश के प्रति सेवाओं और उनके बलिदान को दृष्टिगत पूरी गरिमा के साथ मूर्ति को विसर्जित कर उनको नमन किया गया कार्यक्रम का संयोजन अरुण मिश्रा गुड्ड ने किया विसर्जन के दौरान सर्व नगर ग्रामीण अध्यक्ष अमित पाण्डेय, शंकर दत्त मिश्रा, निजामुद्दीन खा, अतहर नईम, संदीप शुक्ला, श्याम देव सिंह कृपेश त्रिपाठी, चंद्र मणि मिश्रा, इखलाक अहमद डेविड, आदित्य चौबे राजकुमार यादव, दिनेश दीक्षित, सतीश दीक्षित, अमित शुक्ला, सुशील मिश्रा, भूपिंदर सिंह भदौरिया, दीप पाण्डेय, विजय त्रिवेदी बंटू बाजपेई, अजय श्रीवास्तव, एके शुक्ला, विश्वनाथ जायसवाल, सुनील ओमर, अमित मिश्रा आदि रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत