न्यूज 21भारत लखनऊ
परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ सेवाओं के किराए में लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने यात्रियों को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। निगम ने शीतकाल में अधिक से अधिक यात्रियों को आरामदायक और किफायती वातानुकूलित जनरथ बस सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इन सेवाओं के किराए में लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी की घोषणा की है।
परिवहन मंत्री के अनुसार, यह कदम यात्रियों को कम किराए में उच्च गुणवत्ता वाली यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए उठाया गया है। इस नए किराए के लागू होने से शीतकाल में यात्रियों को कम कीमत पर वातानुकूलित बसों में यात्रा करने का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही निगम की एसी बसों का लोड फैक्टर भी बढ़ेगा, जिससे आय में भी वृद्धि होने की संभावना है।
नई दरों के अनुसार, 25 दिसम्बर, 2024 से 3X2 जनरथ बस का किराया 1.63 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री की जगह 1.45 रुपये प्रति यात्री प्रति किमी होगा। वहीं, 2X2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रुपये प्रति किमी की जगह 1.60 रुपये प्रति यात्री प्रति किमी होगा।
यह पहल प्रदेश के यात्रियों के लिए एक बड़ा सौगात साबित होगी, जिससे वे आरामदायक यात्रा का आनंद भी ले सकेंगे और उनकी यात्रा लागत में भी कमी आएगी।
अतुल वर्मा की रिपोर्ट