न्यूज 21 भारत मुरादाबाद
(मुरादाबाद)भगतपुर।शुक्रवार को सुबह के समय हुई हल्की बूंदाबांदी और हवा आसमान में दिनभर बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आ गई और लोग ठिठुरते नजर आए शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। लोगों ने अपने आप को गर्म कपड़ों में लपेट लिया पूरा दिन कड़ाके की ठंड से भरा रहा सुबह के समय बूंदाबांदी होने से और पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आ गई और लोग ठिठुरते नजर आए। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर बढ़ी ठंड से राहत पाने का प्रयास करते रहे। कड़ाके की ठंड के चलते लोग घरों में रहने को विवश हो गए।जरूरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकले।लोगों ने अपने आप को गर्म कपड़ों में लपेट लिया। सुबह से लेकर शाम तक धूप ना निकलने से ठंड में राहत नहीं मिल सकी। शाम होते होते सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। इस बढ़ती ठंड में हार्ट और अस्थमा के लोग कम से कम ठंड में बाहर निकले व कोई भी परेशानी महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।
नवील अहमद की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत