July 7, 2025 1:57 pm

Login/Sign Up

अमेठी में विवाहिता की गला घोंटकर हत्या ,खाकी वर्दीधारी पर लग रहा दाग?

अमेठी जिले के सुल्तानपुर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में दिनदहाड़े एक विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया । मृतका के पति ने एक सिपाही पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि अमेठी के आवास विकास कालोनी में दिव्या अग्रहरी (उर्फ रूबी) अपने पति आलोक अग्रहरी और 5 वर्षीय बेटी पंछी के साथ निजी आवास में रहती थी। पति दिहाड़ी मजदूरी करता है और घर में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। घटना के वक्त पति मजदूरी और बेटी स्कूल गई हुई थी। दोपहर करीब 12 बजे जब आलोक घर पहुंचा, तो दिव्या का शव सिलेंडर के सहारे पड़ा मिला। उसका गला दुपट्टे से कसा गया था। घटना की सूचना पर अमेठी एसएचओ बृजेश सिंह और सीओ मनोज मिश्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है।

मृतका के पति ने खाकी पे लगाया आरोप

मृतका के पति आलोक ने आरोप लगाया कि तीन महीने पहले घरेलू विवाद के दौरान डायल 112 पुलिस बुलाई गई थी। उसी दौरान रवि शुक्ला नामक सिपाही ने उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर लिया और तब से लगातार उससे संपर्क में था। पति का कहना है कि सिपाही रवि अक्सर घर आता था, जो उसकी पत्नी के साथ बातचीत भी करता था।

सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति कैद

घटना स्थल के पास एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में सुबह करीब 9:30 बजे एक व्यक्ति घर में प्रवेश करता दिखा। वह करीब एक घंटे तक घर में रहा और फिर बाहर निकल गया। फुटेज के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति करीब 6 फीट लंबा था और उसने सफेद जूते पहन रखे थे। घटनास्थल से मृतका का मोबाइल फोन गायब है। पति का कहना है कि मोबाइल में कोई ऐसा सबूत हो सकता है, जिसे पाने के लिए हत्या की गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी मामले को सुलझाने के लिए हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहे हैं।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें