July 7, 2025 1:27 pm

Login/Sign Up

पान मसाला व्यवसायी को धमकी, व्यापार करना है तो रुपए दे दो, नहीं तो जान से मार दूंगा

न्यूज 21भारत कानपुर 

कानपुर-उद्योगपति शुद्ध प्लस के मालिक दीपक खेमका को जान से मारने की धमकी मिली है। कॉलर ने कहा है कि अगर व्यापार करना चाहते हो तो रुपए दे दो। अगर रुपए नहीं दिए तो जान से मार दिए जाओगे। शुक्रवार को धमकी मिलने के बाद उद्योगपति ने कोहना थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराई है पुलिस अधिकारियों के मुताबिक धमकी देने वाले के बारे में जानकारी लगभग मिल गई है कुछ तथ्यों का सत्यापन करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी पार्वती बागला रोड निवासी दीपक खेमका शुद्ध प्लस पान मसाला प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिक है। देश के कई शहरों में इनका व्यापार है। एफआईआर के मुताबिक, मैं शुक्रवार सुबह अपनी कार से फैक्ट्री जा रहा था। इसी समय मेरे मोबाइल पर एक कॉल आई। जैसे ही मैंने हैलो बोला, उधर से कॉलर ने कहा- अगर आपको व्यापार ठीक से करना है और सुरक्षित रहना है तो जो नंबर दे रहा हूं उस पर तुरंत संपर्क करो। दीपक खेमका ने बताया, कॉलर ने दूसरा मोबाइल नंबर दिया और बोला- इस नंबर पर बात करो। जैसा कह रहे हैं वैसा करो तो सुरक्षित रहोगे। उन्होंने दूसरे नंबर पर कॉल नहीं किया। लेकिन थोड़ी ही देर में दिए गए मोबाइल नम्बर से दो-तीन बार मेरे पास कॉल आई। दीपक खेमका ने बताया- उस नम्बर पर बात की। उसने रुपए देने की बात कही। लेकिन इस बार मैंने कॉलर को साफ मना कर दिया कि हम आपके रुपए पैसे की कोई भी डिमांड पूरी नहीं कर पाएंगे। दीपक खेमका के पास शुक्रवार की सुबह लगभग 11:30 बजे तीसरे नंबर से कॉल आया। इस पर फिर धमकी दी गई कि तुमने फोन पर मना करके अच्छा नहीं किया। अब तुम देखोगे कि क्या होता है। इसके बाद उद्योगपति ने कोहना थाने में तहरीर दी डीसीपी सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी ने कहा- अब तक की जांच में यह जानकारी मिल रही है कि उद्योगपति को फोन करने वाला उन्हीं का कोई कर्मचारी है। जिसे उन्होंने कुछ समय पहले निकाल दिया था हालांकि कुछ और तथ्य भी सामने आए हैं इन सभी का सत्यापन कराया जा रहा है। जिन फोन नम्बरों से धमकी मिली थी वो स्विच ऑफ जा रहे हैं।

विशाल सैनी की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें